सड़क सुरक्षा और वज्रपात से बचाव हेतु जागरूकता अभियान की शुरुआत, नुक्कड़ नाटक टीम रवाना
- Post By Admin on Aug 10 2024
लखीसराय: जिला पदाधिकारी श्री रजनीकांत, भाo प्रo सेo द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम को लखीसराय समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय लखीसराय और बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पटना की जन जागृति कला मंच द्वारा सड़क सुरक्षा और वज्रपात से बचाव के लिए मुख्य नाटक का मंचन किया जाएगा।
यह जागरूकता अभियान 10 अगस्त 2024 से शुरू होकर 4 सितंबर 2024 तक लखीसराय जिले के विभिन्न स्थानों जैसे समाहरणालय परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर, पंचायत सरकार भवन और अन्य स्थलों पर चलेगा।
मुख्य नाटक का मंचन स्थानीय भाषा में मनोरंजक तरीके से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद ने बताया कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं, वज्रपात और अन्य आपदाओं से बचाव के लिए आम जनता में जागरूकता फैलाना आवश्यक है। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से लोग समय पड़ने पर खुद को और दूसरों को आपदाओं से बचाने में सक्षम हो सकेंगे। सरकार द्वारा नुक्कड़ नाटक और होर्डिंग्स के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।