ट्रेनों में नशा खुरानी को लेकर चला जागरूकता अभियान
- Post By Admin on Mar 22 2024
लखीसराय : होली पर्व के मद्देनजर बीती रात्रि में किउल स्टेशन पर आने-जाने वाली गाड़ियों और यात्री शेड में लाउड हेलर के माध्यम से एनाउंस कर यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह से बचाव के लिए जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से न दोस्ती करें और ना ही किसी अपरिचित का दिया हुआ कोई खाद्य सामग्री खाएं अथवा पिएं। क्योंकि हो सकता है उसमें नशा का सामान मिला हो जिसको खाने या पीने से आप नशा खुरानी की घटना का शिकार हो सकते हैं। जिससे आपकी जान व माल दोनों का नुकसान हो सकता है। अगर ऐसा करते कोई व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ एवं जीआरपी को देना चाहिए।