आत्मा करेगा बकरी पालकों के प्रशिक्षण का खर्च वहन, 33 किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण
- Post By Admin on Aug 30 2024

लखीसराय : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) ने जिले के बकरी पालन से जुड़े किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। आत्मा, जो लगातार किसानों के विकास के लिए नई योजनाएं चला रही है, अब बकरी पालकों को उन्नत प्रशिक्षण देने का काम करेगा। इस योजना के तहत 33 किसानों को राज्य से बाहर कांके, रांची में प्रशिक्षण दिलाने की योजना बनाई गई है।
जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के प्रभारी निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि बकरी पालन से जुड़े किसानों को बेहतर नस्ल के बकरी पालन और प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षित करने के लिए यह योजना तैयार की गई है। इस योजना के लिए पशुपालन विभाग द्वारा 33 बकरी पालक किसानों का चयन किया जाएगा, जिन्हें 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए कांके रांची स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा जाएगा।
आत्मा ने इस प्रशिक्षण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत योजना तैयार कर ली है और खर्च को लेकर प्रशिक्षण संस्थान से व्यय रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में कांके प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक से प्राप्त भौतिक लक्ष्य का अनुमोदन जिला पदाधिकारी रजनीकांत और आत्मा के सभी सदस्यों से प्राप्त कर लिया गया है। जैसे ही व्यय प्रस्ताव प्राप्त होगा, इस योजना पर अमल किया जाएगा और संबंधित विभाग को राशि का हस्तांतरण कर दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए चयन प्रक्रिया में लखीसराय जिले के सातों प्रखंडों से बकरी पालक किसानों का चयन किया जाएगा, जिसमें कुशल युवा योजना के अंतर्गत नवयुवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में व्यवसाय में रुचि रखने वाले किसानों के साथ-साथ अनुसूचित जाति और जनजाति को भी प्राथमिकता सूची में रखा जाएगा।
बकरी पालन के व्यवसाय को उन्नत बनाने के लिए आत्मा की यह योजना न केवल किसानों को उन्नत तकनीकों से अवगत कराएगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी मददगार साबित होगी। कृषि विभाग से जुड़े आत्मा के इस प्रयास से जिले के बकरी पालन व्यवसाय में व्यापक सुधार की उम्मीद की जा रही है।