सरस्वती पूजा पर अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी आयोजित करेगी सांस्कृतिक कार्यक्रम
- Post By Admin on Jan 25 2025

नई दिल्ली : अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी हर वर्ष की तरह इस बार भी बसंतपंचमी के दिन शिक्षा महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। इस अवसर पर सरस्वती पूजा के साथ-साथ समाज, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का उद्देश्य रखा गया है। 2 फरवरी, रविवार को होने वाली सरस्वती पूजा के बाद बच्चों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हारमोनियम, ढोलक, तबला, गिटार, म्यूजिक सिस्टम और कम्प्यूटर जैसी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भक्तजनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी और 3 फरवरी, सोमवार को प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम भी सुनिश्चित किया गया है। इस आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने समाज के प्रत्येक सदस्य से सहयोग की अपील की है। संस्था के कार्यों में अब तक प्राप्त सफलता उनके सहयोगियों की सक्रिय सहभागिता की वजह से ही संभव हो पाई है।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक प्रणिता प्रभात ने सभी गणमान्य सहयोगियों से शारीरिक और आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर किसी का योगदान आवश्यक है। इसके अलावा, संस्था के हरियाणा राज्य के उपाध्यक्ष राजीव कोहली ने भी सहयोगियों से इस महापर्व को सफल बनाने के लिए योगदान देने की अपील की है।
सभी इच्छुक लोग संस्था कार्यालय से संपर्क कर या दिए गए फोन नंबरों पर कॉल करके आयोजन से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
संपर्क विवरण
• प्रणिता प्रभात (Founder & National President) – 97113-51603
• राजीव कोहली (Haryana Vice Secretary) – 844-833-4774, 704-250-8774
• फोन पे नंबर – 8384059089