एपवा की बैठक, 28 नवम्बर को पटना में महिलाओं के शोषण के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी

  • Post By Admin on Nov 13 2024
एपवा की बैठक, 28 नवम्बर को पटना में महिलाओं के शोषण के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड के गंगापुर में महिला कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईl जिसमें अखिल भारतीय प्रगति शील महिला एसोसिएशन (एपवा) की महासचिव कॉमरेड मीना तिवारी ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। इस बैठक में 28 नवम्बर को पटना में आयोजित होने वाले बड़े प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की गईl जिसका मुख्य उद्देश्य जीविका और माइक्रोफाइनेंस के माध्यम से महिलाओं का शोषण रोकने के लिए संघर्ष करना है।

कॉमरेड मीना तिवारी ने बैठक में महिलाओं के खिलाफ हो रहे शोषण पर गहरी चिंता जताई और कहा कि वर्तमान में जीविका और माइक्रोफाइनेंस जैसी योजनाओं का दुरुपयोग हो रहा हैl जिसके कारण ग्रामीण और कमजोर वर्ग की महिलाएं कर्ज के जाल में फंसकर मानसिक और आर्थिक शोषण का शिकार हो रही हैं। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने और उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

इस बैठक में महिला कार्यकर्ताओं ने 28 नवम्बर को पटना में आयोजित होने वाले प्रदर्शन की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया। प्रदर्शन में महिलाओं के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी और सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की जाएगी। एपवा की यह पहल महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और समाज में समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती हैl बैठक के दौरान महिलाओं ने एकजुट होकर इस मुद्दे पर सशक्त आंदोलन की आवश्यकता जताई और संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया। 28 नवम्बर को पटना में होने वाले इस प्रदर्शन के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।