जिला परिषद अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई अंशु कुमारी
- Post By Admin on Jun 21 2024

लखीसराय : तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए जिला परिषद अध्यक्ष पद पर हलसी की जिला पार्षद अंशु कुमारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुईं. जिला परिषद क्षेत्र क्रम संख्या 11 हलसी के जिला पार्षद पहली बार जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर काबिज हुई हैं। अंशु कुमारी को 11 सदस्यों में स्वयं समेत 9 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ है। जबकि दो के बैठक से अनुपस्थित रहने की बात बताई जा रही है। जिसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन भी शामिल हैं।
गहमा गहमी के माहौल में समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव के बाद रिक्त पड़े अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हेतु बैठक संपन्न कराया गया। बैठक में कुल 11 में से 09 सदस्य उपस्थित हुए। जिसके द्वारा जिला पार्षद के अध्यक्ष के लिए अंशु कुमारी पर अपना विश्वास जताया गया। हालांकि इस दौरान विरोध करने वाले उपस्थित नहीं हुए। डीएम रजनीकांत ने अंशु कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। निर्वाचित होने के बाद अंशु कुमारी जैसे ही प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकलीं वैसे ही समाहरणालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों के द्वारा उन्हें फूल माला पहना कर खुशी जाहिर की गई।
इस मौके पर अंशु कुमारी ने कहा कि यह हमारी नहीं लखीसराय के सभी जिला पार्षदों को जीत है। बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार आदि भी उपस्थित थे।