बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री पैकिंग में आंगनवाड़ी का योगदान सराहनीय
- Post By Admin on Sep 30 2024

लखीसराय : जिले के सम्राट अशोक भवन में बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री की पैकिंग का कार्य जोर-शोर से जारी है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, वंदना पांडेय ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के निस्वार्थ सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करते हुए बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री की पैकिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो उनके कार्य और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है।
वंदना पांडेय ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का यह योगदान केवल राहत कार्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पोषण से भी जुड़ा हुआ है। बाढ़ पीड़ित परिवारों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री का पोषण मूल्य सुनिश्चित करने में इनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किए गए अन्य कार्यों का भी उल्लेख किया, जिसमें एनीमिया पर जागरूकता, बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग, सप्लीमेंट्री फीडिंग, 'पोषण भी, पढ़ाई भी' अभियान और टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बेहतर गवर्नेंस के लिए किए गए प्रयास शामिल हैं। इसके साथ ही, सेविकाओं ने पर्यावरण संरक्षण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी काम किया है।
इस कार्यक्रम में सदर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती विभा कुमारी, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, और महिला पर्यवेक्षिकाएँ मधुमाला कुमारी, निशा कुमारी, रिंकू कुमारी, और प्रीति कुमारी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं उपस्थित रहीं। इन सभी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री की पैकिंग में अपना बहुमूल्य और सराहनीय सहयोग दिया।