अनंत अंबानी की पदयात्रा: हर दिन 10-12 किलोमीटर पैदल चल रहे, जानें क्या है खास वजह
- Post By Admin on Apr 01 2025

नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस बार उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी विशेष पदयात्रा को लेकर चर्चा में हैं। अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारका तक की पदयात्रा शुरू की है, जिसे अब पांच दिन पूरे हो चुके हैं। हर दिन वह रात में कई किलोमीटर पैदल चलते हैं और मार्ग में आने वाले मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने युवाओं को एक खास संदेश भी दिया है।
रोज 10-12 किलोमीटर पैदल चलते हैं अनंत अंबानी
भगवान श्री द्वारकाधीश के प्रति अंबानी परिवार की गहरी आस्था है। परिवार में किसी भी शुभ कार्य से पहले वे मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। अनंत अंबानी भी अपने जन्मदिन से पहले आशीर्वाद लेने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे हर रात जेड प्लस सुरक्षा और स्थानीय पुलिस बल के साथ लगभग 10-12 किलोमीटर पैदल चलते हैं और मंदिरों के दर्शन करते हैं।
60 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं अनंत अंबानी
अनंत अंबानी की पदयात्रा को पांच दिन हो चुके हैं और अब तक वह 60 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ वेद संस्कृत पाठशाला वादत्र में भी विश्राम किया, जहां ऋषि कुमारों ने संस्कृत श्लोकों से उनका स्वागत किया। अनंत अंबानी का जन्मदिन 10 अप्रैल को है, और उससे पहले वह द्वारका पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करना चाहते हैं।
क्या है अनंत अंबानी की पदयात्रा की खास वजह?
अनंत अंबानी ने कहा कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य सिर्फ आस्था से जुड़ा नहीं है, बल्कि वे युवाओं को सनातन धर्म के प्रति प्रेम और आस्था बनाए रखने का संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "भगवान के आशीर्वाद से मुझे शक्ति मिली है और मैं लगातार पांच दिनों से चल रहा हूं। अगले पांच दिनों में द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर दर्शन करूंगा।"
सनातन धर्म में प्रेम और आस्था रखना जरूरी – अनंत अंबानी
अपनी यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने कहा, "हम पहली बार यह यात्रा कर रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि द्वारकाधीश सभी को शक्ति दें। युवाओं को सनातन धर्म में प्रेम और आस्था रखनी चाहिए। भगवान श्रीजी बावा के आशीर्वाद से आगे बढ़ना चाहिए। भगवान हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है।"
द्वारका में भव्य स्वागत की तैयारी
अनंत अंबानी की पदयात्रा जैसे-जैसे द्वारका के करीब पहुंच रही है, वैसे-वैसे वहां भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। उनकी इस आस्था भरी यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है। आने वाले दिनों में वे द्वारका पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेंगे ।