अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मारक समारोह समिति ने जताई खुशी

  • Post By Admin on Jan 07 2025
अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मारक समारोह समिति ने जताई खुशी

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बैरिया बस स्टैंड का नामकरण अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर करने की घोषणा के बाद, अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मारक समारोह समिति ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार केजरीवाल, संस्थापक सचिव अरुण कुमार शुक्ला, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा समेत कई अन्य नेताओं और समाजसेवियों ने इस निर्णय पर खुशी जताई। समिति के अन्य सदस्य जैसे सहारा इंडिया के मंडल प्रमुख राजीव कुमार मिश्रा, आचार्य चंद्र किशोर पाराशर, चंदेश्वर चैधरी, योगेंद्र सिंह गंभीर, श्याम पटेल, डॉ. ललन तिवारी, प्रो. शब्बीर अहमद, अनुपम कुमार, हरिवंश नारायण गुड्डू आदि ने मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण निषाद और जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।

समिति ने बताया कि इससे पहले उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक प्रतिवेदन भेजकर बैरिया बस पड़ाव का नाम “अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल अंतरराज्यीय बस पड़ाव” के रूप में नामित करने की मांग की थी। इस अभियान में वरिष्ठ अधिवक्ता शुक्ला ने भी कई वर्षों तक जिला प्रशासन और बिहार सरकार के विभिन्न स्तरों पर निरंतर प्रयास किए थे। समिति ने इस नामकरण को बैकुंठ शुक्ल की शहादत को सम्मान देने और उनके योगदान को याद रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।