70वीं BPSC परीक्षा में पेपर लीक का आरोप, आयोग ने दावों को बताया अफवाह

  • Post By Admin on Dec 14 2024
70वीं BPSC परीक्षा में पेपर लीक का आरोप, आयोग ने दावों को बताया अफवाह

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पेपर लीक का आरोप लगाकर कई अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। यह परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य के 36 जिलों में आयोजित हुई थी। आरोप है कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र सहित कुछ अन्य स्थानों पर प्रश्नपत्र पहले से खुला हुआ था और परीक्षा के दौरान ही पेपर वायरल कर दिया गया।

क्या है अभ्यर्थियों का आरोप?

विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने दावा किया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र की सील उनके सामने नहीं खोली गई। कुछ अभ्यर्थियों ने OMR शीट और प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर आकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि परीक्षा में धांधली की गई और दूसरी मंजिल पर पेपर सॉल्व करवाने का भी आरोप लगाया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से एक ने बताया कि पेपर की सील हमारे सामने नहीं खोली गई। यह पहले से ही खुली हुई थी। वहीं, सोशल मीडिया पर भी पेपर लीक होने की खबरें वायरल हो गईं।

आयोग का बयान

BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए इसे अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा 911 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जबकि केवल पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे की घटना सामने आई।

अध्यक्ष ने कहा, "सेंटर पर कुछ अभ्यर्थियों ने अफवाह फैलाई कि पेपर लीक हो गया है। इससे घबराकर कुछ अभ्यर्थी पेपर लेकर बाहर निकल गए और अन्य को भड़काने लगे। पेपर लीक होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।"

उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और दो अभ्यर्थियों को पेपर बाहर फेंकते हुए देखा गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

प्रश्न पत्र देर से मिलने का आरोप

कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र देर से मिलने का भी आरोप लगाया। इस पर BPSC के सचिव कुंदन कुमार ने कहा कि बापू परीक्षा केंद्र पर साढ़े पांच हजार छात्रों ने परीक्षा दी। यदि प्रश्नपत्र देर से मिला होता तो उसी सेंटर यानी बापू परीक्षा केंद्र पर साढ़े पांच हजार छात्र कैसे परीक्षा देते।