विभिन्न मांगों को लेकर एआईकेएमकेएस का तीन दिवसीय धरना

  • Post By Admin on Dec 30 2024
विभिन्न मांगों को लेकर एआईकेएमकेएस का तीन दिवसीय धरना

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा (एआईकेएमकेएस) की मुशहरी प्रखंड कमिटी ने आगामी 02 जनवरी 2025 से 04 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय धरने का आह्वान किया है। यह धरना जिलाधिकारी के समक्ष आयोजित होगा। जिसमें किसानों और मजदूरों की कई ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी।

धरने का मुख्य उद्देश्य

धरने का उद्देश्य मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याओं का समाधान करना है:

  • ग्राम रोहुआ और कोठिया के बंदोबस्ती पर्चाधारियों के अधिकारों की रक्षा : ग्राम रोहुआ और कोठिया के बंदोबस्ती पर्चाधारियों की भूमि पर दखलंदाजी (कब्जा) कराए जाने का विरोध किया जाएगा
  • मुशहरी प्रखंड में बासकीत पर्चा निर्गत करने की मांग : मुशहरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बसे हुए लोगों को बासकीत पर्चा दिया जाए, ताकि उन्हें कानूनी अधिकार मिल सके।
  • महादलित परिवार के जमीन के अधिकार की रक्षा : मुशहरी हाट के पास बसे महादलित परिवार के खाता संख्या- 615, खेसरा संख्या- 2697, रकवा- 165 डी0 मौजा-रोहुआ के पांच डिसमिल जमीन का पर्चा जारी किया जाए।
  • अंचलाधिकारी द्वारा मनमानी और बिचौलियों की घूसखोरी पर रोक : मुशहरी अंचलाधिकारी के द्वारा दाखिल-खारिज और परिमार्जन कार्य में बिचौलियों के माध्यम से गलत तरीके से उगाही करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। इसके अलावा, इस मामले की जांच कर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाए।

धरने का समय और स्थान :

यह धरना 02 जनवरी 2025 से 04 जनवरी 2025 तक, हर दिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। धरना स्थल जिलाधिकारी कार्यालय, मुजफ्फरपुर के समक्ष होगा।

मांग का समाधान ना होने पर आंदोलन और तेज होगा :

धरने के आयोजक, AIKMKS के जिला कमेटी सदस्य उदय चौधरी ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन इन ज्वलंत मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द करेगा।

धरने का उद्देश्य :

इस धरने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और महादलित समुदायों को उनके कानूनी अधिकार दिलवाना और सरकारी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे मनमाने कार्यों पर रोक लगवाना है। AIKMKS का मानना है कि अगर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे अपनी आवाज और मजबूती से उठाते रहेंगे।