अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुजफ्फरपुर में जिला सदस्यता कार्यशाला का किया आयोजन

  • Post By Admin on Jul 25 2024
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुजफ्फरपुर में जिला सदस्यता कार्यशाला का किया आयोजन

मुजफ्फरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के मुजफ्फरपुर महानगर द्वारा जिला सदस्यता कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख डॉ. ममता कुमारी, प्रांत सदस्यता सह प्रभारी कुमारी नैना, जिला संयोजक मयंक मिश्रा और जिला सदस्यता प्रभारी सुशांत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने कार्यशाला में विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि अभाविप का सदस्यता अभियान केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि एक महापर्व है। यह अभियान 1 से 31 अगस्त तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महापर्व के माध्यम से अभाविप का उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ना है, ताकि वे समाज और शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें।

क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख ममता कुमारी ने बताया कि अभाविप एक चलायमान छात्र संगठन है, जो साल भर शैक्षणिक कैंपसों और समाज के बीच सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि यह संगठन न केवल छात्रों की समस्याओं का समाधान करता है, बल्कि सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता है।

जिला सदस्यता अभियान प्रमुख सुशांत कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर महानगर का सदस्यता लक्ष्य 15,000 है, जिसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी महाविद्यालय और मोहल्ला प्रभारियों के नामों की भी घोषणा की, ताकि अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।

कार्यशाला के बाद, एसएफडी (स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट) के माध्यम से 'एक विद्यार्थी, एक वृक्ष' अभियान की शुरुआत वृक्षारोपण करके की गई। यह अभियान 25 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

इस मौके पर प्रांत उपाध्यक्ष आभा रानी, प्रांत कोषाध्यक्ष चौधरी साकेत, रत्नाकर राणा, दीपेश, आलोक, कार्तिक कुमार, सुभाष, अमन, निखिल, मनीष, उज्जवल, सलोनी, अंजलि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कार्यशाला में बढ़-चढ़कर भाग लिया और संगठन के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

यह कार्यशाला अभाविप के सदस्यता अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य छात्रों को संगठन के साथ जोड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। अभाविप ने इस कार्यशाला के माध्यम से अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और सदस्यों को उनके कार्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।