अजीत कुमार ने मड़वन में प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर की तीखी आलोचना
- Post By Admin on Jan 06 2025

मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने रविवार को मड़वन प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में किसान-मजदूर-युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने गांवों के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमारे सहयोगी और कार्यकर्ता आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।” उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कांटी क्षेत्र के अरिजपुर सहनी टोला, मखदुमपुर कोदरिया यादव टोला, खलीलपुर रविदास टोला, भटौना रविदास टोला, गोपालपुर मंदिर, गोपालपुर धानुक टोला सहित अन्य कई स्थानों पर ग्रामीणों से मुलाकात की और क्षेत्र में व्याप्त प्रशासनिक भ्रष्टाचार और अधिकारी-कर्मचारी की उपेक्षाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा, “कांटी क्षेत्र में प्रशासनिक भ्रष्टाचार चरम पर है। गरीबों की समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण वे सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आप गरीबों को लूटना बंद नहीं करेंगे तो क्षेत्र की जनता आपको खदेरने के लिए तैयार है।” उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि “जब-जब जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं और सिर्फ अपनी चिंता करते हैं, तब ही आम जनता के अधिकारों का हनन होता है।” कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से उन्होंने अपील की कि वे जनप्रतिनिधियों पर निर्भर न रहें, बल्कि अपने अधिकारों के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा, “हम आपके साथ हैं और हम हर कदम पर आपकी मदद करेंगे।” कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नेता भी उपस्थित थे। जिनमें जय किशन कुमार चौहान, मोहम्मद शमीम, प्रभाकर चौधरी, पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव, अमरजीत पासवान, बिगन महतो, राम शंकर झा, लालू राम, अरुण सहनी, मुकेश कुमार सिंह, अजय राय, राम कल्याण सहनी, शंकर पंडित, विनोद शर्मा, हरिनंदन राम, मनीष राम, अर्जुन राम, दिनेश पासवान, अनिल चौधरी, बालाजी, मोहम्मद सागिर और वालीराम महतो प्रमुख थे।