कांटी थर्मल पावर के मजदूरों के समस्यायों को लेकर अजीत कुमार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Post By Admin on Jan 10 2025
![कांटी थर्मल पावर के मजदूरों के समस्यायों को लेकर अजीत कुमार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन](https://www.sudamanews.com/images/news/cover/814/14/4/7814/medium/92a182e4-f77e-4313-800f-72bbfdf94277.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी थर्मल पावर में कार्यरत कामगारों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मजदूरों ने 1 नवंबर को थर्मल पावर प्रबंधन, जिला प्रशासन और मजदूर प्रतिनिधियों के बीच हुए समझौते को समय सीमा के भीतर एनटीपीसी द्वारा लागू नहीं किए जाने की बात उठाई।
मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन ने उन्हें धमकाया है और कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि प्रबंधन बिना किसी भेदभाव के सभी कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन प्रदान करे। इसके अलावा, मजदूरों ने अपनी पहले की मिलने वाली एच आर और अन्य सुविधाओं को फिर से बहाल करने की मांग भी की। जिन्हें प्रबंधन ने बंद कर दिया था।
ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी ने मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन के आधार पर एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब तलब करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मजदूरों ने भरोसा जताया कि प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान करेगा और उन्हें न्याय मिलेगा।