दिल्ली-एनसीआर में हवा हुई ज़हरीली : कई इलाकों में AQI 400 के पार

  • Post By Admin on Nov 17 2025
दिल्ली-एनसीआर में हवा हुई ज़हरीली : कई इलाकों में AQI 400 के पार

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सोमवार सुबह राजधानी धुंध की घनी चादर में लिपटी रही और अधिकांश इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच दर्ज की गई। सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 360 रहा, जबकि छह प्रमुख स्थानों पर यह 400 के पार पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

अलीपुर का AQI 386, आनंद विहार 384, अशोक विहार 392, चांदनी चौक 383, आईटीओ 394, लोधी रोड 337, मुंडका 396, नेहरू नगर 389 और सिरीफोर्ट 368 दर्ज किया गया। वहीं कई क्षेत्रों में हालात और खराब रहे—बवाना 427, डीटीयू 403, जहांगीरपुरी 407, नरेला 406, रोहिणी 404 और वज़ीरपुर 401—ये सभी गंभीर श्रेणी में शामिल हैं।

दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हवा की स्थिति खतरनाक बनी हुई है। नोएडा सेक्टर-62 में AQI 319, सेक्टर-116 और सेक्टर-1 में 361 तथा सेक्टर-125 में 383 रहा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में AQI 356 और नॉलेज पार्क-5 में 416 दर्ज हुआ।

खराब हवा के कारण अस्पतालों में सांस की समस्या और अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जिससे स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है।

उधर, बढ़ते प्रदूषण पर दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एन.वी. अंजारिया की पीठ इस मामले की अगली सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने तीखी नाराजगी जताते हुए कहा था कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बाद भी प्रदूषण में कमी नहीं देखी जा रही है। कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा से पराली जलाने पर रोक के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी थी।

अदालत पहले ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से उसकी निगरानी व कार्रवाई की रिपोर्ट हासिल करने और केंद्र से किसानों पर कठोर दंड, जिसमें गिरफ्तारी भी शामिल है, पर विचार करने को कह चुकी है।