कृषि विशेषज्ञ देंगे फसल प्रबंधन से जुड़ी उपयोगी जानकारी
- Post By Admin on Dec 07 2024

लखीसराय : जिले के चानन प्रखंड के कुंदर पंचायत मुख्यालय स्थित जैविक ग्राम कार्यालय प्रांगण में शनिवार को कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, हलसी के वरीय कृषि वैज्ञानिक शंभू राय सहित अन्य विशेषज्ञ किसानों के फसल संबंधी रोगों के उपचार एवं निदान पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आत्मा के जिला लेखा पाल पंकज कुमार पांडे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि समन्वयक संदीप कुमार और एटीएम अंकित कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी स्वयं भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।