कांटी थर्मल पावर में आंदोलनरत मजदूरों की समस्याओं पर समझौता, काम पर लौटे मजदूर

  • Post By Admin on Nov 02 2024
कांटी थर्मल पावर में आंदोलनरत मजदूरों की समस्याओं पर समझौता, काम पर लौटे मजदूर

मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर में कार्यरत आंदोलनरत कामगारों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे आंदोलन का समाधान हो गया। मजदूर प्रतिनिधियों, एनटीपीसी प्रबंधन, पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारियों के बीच एनटीपीसी गेस्ट हाउस में लगभग 6 घंटे की गहन वार्ता के बाद एक सौहार्दपूर्ण समझौता हुआ, जिसके बाद मजदूर अपने काम पर लौट आए।

मुख्य मांगों में सभी मजदूरों को बिना भेदभाव के HR की सुविधाएं उपलब्ध कराने और समान कार्य के लिए समान वेतन देने की सहमति बनी। साथ ही, मजदूरों को SSW से SW में प्रोन्नति देने का भी निर्णय लिया गया। मजदूरों की छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए एनटीपीसी के अधिकारियों और मजदूर प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक उचित मंच का गठन करने पर भी सहमति बनी।

इस समझौता वार्ता में एनटीपीसी के सीईओ एस. मधु, एजीएम (HR) महेश, एजीएम निलेश, ग्रामीण एसपी विद्यासागर, कांटी पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर पांडे, कांटी बीडीओ विभूति, कांटी सीओ सुश्री ऋषिका, और एक दर्जन से अधिक मजदूर प्रतिनिधि मौजूद थे।