बीपीएससी पीटी पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन रहेगा जारी : आफताब आलम
- Post By Admin on Dec 31 2024

मुजफ्फरपुर : बीपीएससी पीटी पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने बीते सोमवार को मुजफ्फरपुर में राज्यव्यापी चक्का जाम के तहत विशाल मार्च निकाला। इस मार्च में आरवाईए (राइट्स युथ आर्गनाइजेशन) और आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) के कार्यकर्ताओं ने हरिसभा चौक से कल्याणी, मोतीझील, तिलक मैदान रोड, जवाहर लाल रोड और छोटी कल्याणी तक मार्च किया। मार्च के दौरान आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा में पटना समेत बिहार के कई केंद्रों पर पेपर लीक और अन्य अनियमितताएं सामने आईं।
जिसके बाद छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद नीतीश और मोदी सरकार ने न केवल छात्रों की आवाज दबाई बल्कि बर्बर पुलिस कार्यवाही करके उनकी लोकतांत्रिक मांगों को कुचला। आइसा मुजफ्फरपुर के संयोजक दीपक कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के सुशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं क्योंकि वे एक सामान्य परीक्षा भी सुचारु रूप से नहीं करवा पाए। इसके अलावा, लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने पर छात्रों को जेल और फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। आरवाईए मुजफ्फरपुर के सचिव एडवोकेट मुकेश पासवान ने बिहार में शिक्षा और परीक्षा माफिया की बढ़ती ताकत पर चिंता जताई और कहा कि सरकार माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही बल्कि अपने ही नागरिकों पर लाठियां चला रही है। आरवाईए के उपाध्यक्ष शफीकुर्रहमान ने मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी पीटी परीक्षा देने वाले पटना जिले के पालीगंज के छात्र सोनू कुमार की आत्महत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे “सांस्थानिक हत्या” बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना का जवाब मोदी और नीतीश सरकार को देना होगा। इस मार्च में माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, इंसाफ मंच मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष फहद जमां, आरवाईए नेता एजाज अहमद, अजय कुमार कुशवाह, सुशील कुमार यादव, विकास कुमार, अशोक कुमार, शिवम कुमार, संतोष कुमार, ब्रजकिशोर सहनी, मोहम्मद रेहान, प्रमुख राम, हरदेव राम, मोहम्मद जावेद अख्तर और मनीष यादव समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए।