4 नए आवासीय विद्यालयों के निर्माण हेतु 46.07 करोड़ की मिली प्रशासनिक स्वीकृति 

  • Post By Admin on Jan 11 2025
4 नए आवासीय विद्यालयों के निर्माण हेतु 46.07 करोड़ की मिली प्रशासनिक स्वीकृति 

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर, सकरा, पारु और मुरौल क्षेत्रों में 720 सीटों वाले 10+2 डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इन विद्यालयों के निर्माण हेतु कुल 46 करोड़ 7 लाख 97 हजार रुपये की राशि को स्वीकृति दी गई है, जो समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में मददगार साबित होगी।

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु आवासीय विद्यालयों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया था। उन्होंने अंचलाधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठकों का आयोजन किया और निरंतर निगरानी रखते हुए तीन एकड़ से पांच एकड़ तक की भूमि उपलब्ध कराई, ताकि इन विद्यालयों का निर्माण किया जा सके।

जिलाधिकारी के सक्रिय पहल के बाद यह प्रस्ताव विभाग को भेजा गया और अब मंत्रिपरिषद द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के तहत प्रत्येक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 46 करोड़ 7 लाख 97 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है।

इन नए आवासीय विद्यालयों का निर्माण जिला में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने, विशेष रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। ये विद्यालय 720 सीटों वाले होंगे और बच्चों को आवास, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेंगे। जिससे उनकी शैक्षिक स्थिति में सुधार हो सकेगा।

इन विद्यालयों के निर्माण से क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी और स्थानीय बच्चों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। साथ ही, इन विद्यालयों में उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जाएगी, जो विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक होगी। अब, इस स्वीकृति के बाद शीघ्र ही इन आवासीय विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो मुजफ्फरपुर जिले के समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक नया आशा का संचार करेगा।