मांडर में आदिल अज़ीम का प्रभाव, गांव वालों का समर्थन उन्हीं के बताए उम्मीदवार को वोट
- Post By Admin on Nov 01 2024

रांची : मांडर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने इस चुनाव में जिला परिषद सदस्य आदिल अज़ीम के फैसले का समर्थन करने का ऐलान किया है। गांव वालों ने कहा कि आदिल अज़ीम उनके दुख-सुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं, और इसलिए वे उसी उम्मीदवार को वोट देंगे, जिसे अज़ीम समर्थन देंगे।
आदिल अज़ीम के सेवा कार्य से प्रभावित ग्रामीणों का समर्थन
चान्हो पश्चिमी जिला परिषद आदिल अज़ीम अपने सेवा कार्यों और लोगों के प्रति संवेदनशीलता के लिए क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। कई गांवों के लोगों ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि अज़ीम हमेशा उनकी समस्याओं को सुनते और हल करने का प्रयास करते हैं, इसलिए इस विधानसभा चुनाव में वे उसी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जिसे अज़ीम चुनेंगे।
ग्रामीणों की सहमति और समर्थन का वादा
आदिल अज़ीम ने ग्रामीणों के प्यार और विश्वास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे उस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जो क्षेत्र के विकास, सड़क, बिजली, पानी, और आवास जैसी बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता देगा और लोगों का सम्मान करेगा।
दीपावली के बाद जागरूकता अभियान
आदिल अज़ीम ने बताया कि दीपावली के बाद वे सभी गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे और लोगों का समर्थन जुटाएंगे। ग्रामीणों ने भी हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई कि वे उनके बताए उम्मीदवार को वोट देंगे।