डॉ. राममनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय की प्राचार्या को अपमानित करने का आरोप, छात्र जदयू ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
- Post By Admin on Oct 25 2024

मुजफ्फरपुर : डॉ. राममनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय की प्राचार्या रेखा कुमारी को बैठक के दौरान अपमानित करने और पद से इस्तीफा देने के लिए विवश किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुलपति द्वारा प्राचार्या को वित्तीय अधिकारों से भी वंचित कर दिया गया है l जिससे महाविद्यालय में प्रशासनिक संकट पैदा हो गया है।
इस घटना के विरोध में छात्र जदयू के प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कुलपति के इस रवैये की घोर निंदा की। छात्र नेताओं ने प्राचार्या के साथ हो रहे व्यवहार को अन्यायपूर्ण बताया और उनके अधिकार बहाल करने की मांग की। पिछले दिनों भी छात्र जदयू ने प्राचार्या के तबादले को राजनैतिक षड्यंत्र का हिस्सा बताते हुए कुलपति को ज्ञापन सौंपा था और तबादले को तत्काल स्थगित करने की मांग की थी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चंदन कुमार, सत्यम कुमार पांडे, उदय कुमार, सुमन कुमार, मधुरेश भाप्त और आदित्य मिश्रा समेत कई छात्र नेता उपस्थित थे। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्राचार्या के साथ न्याय नहीं किया गया l तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मामले को लेकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय दोनों जगह तनाव का माहौल बना हुआ है।