बाईक सवार को अज्ञात बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक
- Post By Admin on Feb 17 2024

लखीसराय : शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाईक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएड काॅलेज के समीप बायपास रोड में घटित हुई इस घटना में एक जख्मी की हालत नाजुक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद सड़क पर जा रहे एक सर्किट ऑफिसर ने मानवता दिखाई। उन्होंने तत्काल ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा घायलों का इलाज किया गया।
घायलों में एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान झिनौरा निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार (32) के रूप में की गई है। वहीं, बाकी दो घायलों की पहचान प्रतापपुर निवासी जागो मांझी के पुत्र विश्वनाथ मांझी एवं रामावतार यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। घायल विश्वनाथ मांझी ने बताया कि वे बडहिया से गंगा स्नान कर अपने घर लौट रहे थे।