किऊल स्टेशन पर यात्री के गिरने से हादसा, समय रहते मिली प्राथमिक चिकित्सा
- Post By Admin on Aug 12 2025

लखीसराय : दानापुर मंडल के किऊल स्टेशन पर मंगलवार को पंजाब मेल (गाड़ी संख्या 13005 अप) के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक हादसा हुआ। सुबह लगभग 2:20 बजे ट्रेन निर्धारित समय पर पहुंची। ट्रेन खुलने के दौरान एक यात्री, कैलाश कुमार सिंह (38), जो ग्राम हैमद सोहरा, थाना सोहरा, जिला आरा के निवासी हैं, गाड़ी में चढ़ने के प्रयास में पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे गिर गए।
इस घटना को देखते हुए ट्रेन में तैनात स्कार्ट पार्टी ने तुरंत गाड़ी को एसीपी (अत्यावश्यक सेवा प्रक्रिया) में रोक दिया। ट्रेन 2:22 बजे से 2:33 बजे तक वहीं खड़ी रही, ताकि घायल यात्री को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी जा सके। घायल यात्री के बाएं पैर में हल्की चोट आई थी।
घायल कैलाश कुमार सिंह को रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किऊल में ले जाकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। बाद में उन्हें पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 63203 में बैठाया गया ताकि वह सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य की ओर जा सकें।
इस तत्पर और सावधानीपूर्वक कार्यवाई से बड़ा हादसा टल गया और यात्री को समय रहते चिकित्सीय सहायता मिल सकी।