मुजफ्फरपुर के अभिषेक कुमार सुबह से लापता, पुलिस से मदद की अपील
- Post By Admin on Nov 21 2024

मुजफ्फरपुर : शहर के नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। नगर थाना अंतर्गत मोतीझील स्थित डीआरबी मॉल फ्लैट संख्या 405 ए ब्लॉक निवासी सुरेश छपड़िया के 30 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार गुरूवार सुबह से लापता हैं। उनके परिवार वालों और स्थानीय पुलिस ने इस मामले को लेकर खोजबीन शुरू कर दी है और अभिषेक कुमार की तलाश में जुटे हैं। अभिषेक कुमार के लापता होने के बाद से उनके परिवार में बेचैनी और चिंता का माहौल है। परिवार वाले इस समय उनकी तलाश में जुटे हुए हैं और पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई है।
नगर थाना पुलिस ने अभिषेक कुमार के बारे में जानकारी देने के लिए एक अपील जारी की है। अगर किसी को उनके बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत नगर थाना के मोबाइल नंबरों 9431822336 , 93345320530 व 79034221290 पर सूचित कर सकते हैं। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कोई भी सूचना देने से पहले पूरी जांच की जाएगी और लापता व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। अभिषेक कुमार के लापता होने से परिवार के सदस्य चिंतित हैं और उनकी शीघ्र वापसी के लिए सभी से मदद की अपील कर रहे हैं।