अभिनव कपड़ा बैंक ने जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का किया वितरण

  • Post By Admin on Oct 29 2024
अभिनव कपड़ा बैंक ने जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का किया वितरण

मुजफ्फरपुर : सोमवार को सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित अभिनव कपड़ा बैंक की ओर से आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर बीएमपी-6 स्थित मुशहर टोली में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अनिल कुमार अनल के नेतृत्व में कपड़ा बैंक के सदस्यों ने लोगों के बीच खुशियां बांटने के उद्देश्य से वस्त्रों का वितरण किया।

कार्यक्रम में अनिल कुमार अनल के साथ पी.ओ. अनिल कुमार, समाजसेवी मनीष भोपाली, स्वयंसेवक रिकित, अरुण और योगाचार्य उत्कर्ष जी ओझा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।