अभिनव फाउंडेशन ने मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर बच्चों के बीच बांटी मिठास

  • Post By Admin on Jan 14 2025
अभिनव फाउंडेशन ने मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर बच्चों के बीच बांटी मिठास

मुजफ्फरपुर : सुर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित अभिनव फाउंडेशन ने मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर बच्चों के बीच खुशियां बांटने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। समाजसेवी निशेल वर्मा के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बेला स्थित पासवान टोली में बच्चों के बीच लाई का वितरण किया गया।

इस मिशन मिठास अभियान का नेतृत्व फाउंडेशन के संस्थापक अनिल कुमार अनल ने किया। उनके साथ शेखर सुमन, कुणाल श्रीवास्तव और अनील कुमार ने भी बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के बीच खुशियां फैलाना और मकर संक्रांति के त्योहार की मिठास को साझा करना था। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लाई पाकर उनके चेहरे खिल उठे।