मिठनपुरा में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत, चालक फरार

  • Post By Admin on Dec 17 2024
मिठनपुरा में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत, चालक फरार

मुजफ्फरपुर : सोमवार की देर शाम जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी 6 चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर 45 वर्षीय दिनेश मसीह की मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्हौली चौक निवासी यूसुफ मसीह के पुत्र के रूप में की गई है।

मृतक दिनेश मसीह प्रिसटाईन स्कूल के समीप सड़क किनारे पैदल चल रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रहा मिट्टी लदा ट्रैक्टर उन्हें कुचलते हुए निकल गया। सड़क किनारे पैदल चल रहे दिनेश ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसके कारण पुलिस ने चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना के तुरंत बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (सदर अस्पताल) भेज दिया।

दिनेश मसीह की बहन ने बताया कि वह घर वापस लौट रहे थे और अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। उनका कहना था कि यह एक अनियंत्रित हादसा था और इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।