यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग के बीच हुई समीक्षा बैठक, नियमित टीकाकरण योजना पर विमर्श
- Post By Admin on Dec 24 2024

दरभंगा : जिले में नियमित टीकाकरण योजना और इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बीते सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने मिलकर वर्ष 2024 के दौरान की गई गतिविधियों की समीक्षा की और आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने बैठक में कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सहयोगी संस्थाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विशेष रूप से यूनिसेफ के सहयोग की सराहना की और बताया कि टीकाकरण के मामले में लगातार सुधार हो रहा है जो सहयोगी संस्थाओं के समन्वित प्रयासों का परिणाम है।
बैठक में डीईओ डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यूनिसेफ और अन्य संस्थाओं के तकनीकी सहयोग से नियमित टीकाकरण के आंकड़ों में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस सहयोग से न केवल वीएचएसएनडी कार्यक्रम में उपलब्धियां प्राप्त हो रही हैं बल्कि यू-विन प्रणाली में भी पूरी जानकारी सही तरीके से दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही ड्यू लिस्ट और सर्वे के अद्यतन कार्यों में भी तकनीकी समर्थन मिल रहा है।
यूनिसेफ के एसएमसी ओंकार चंद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के बीच अच्छे तालमेल से नियमित टीकाकरण कार्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि यूनिसेफ आगामी समय में टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य कार्यों में और अधिक सहयोग करेगा। इस दौरान वर्ष 2024 के टीकाकरण कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य के कार्यों की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
बैठक में एनसीडीओ डॉ. एसके मिश्रा, डीपीएम शैलेश चंद्रा, डैम, डीसीएम, शहरी कोऑर्डिनेटर, यूनिसेफ के एसएमसी प्रमोद झा (मधुबनी), सैयद नकी (समस्तीपुर), पीसी डब्लूजेसीएफ विजय शंकर पाठक, बीसीसीएम पंकज झा और सभी बीएमसी उपस्थित थे।