26 जनवरी के झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jan 04 2025

लखीसराय : बीते शुक्रवार जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2025 के राष्ट्रीय पर्व के झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी आगंतुक पदाधिकारियों का स्वागत किया और पिछले साल के 26 जनवरी कार्यक्रम की समीक्षा की।
उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर प्रकाश डाला और इस वर्ष के कार्यक्रम को और बेहतर बनाने की दिशा में सुझाव दिए। बैठक में सभी स्थानों पर झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया, ताकि कार्यक्रम समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस वर्ष गांधी मैदान में कुल 14 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें 10 विभागों की भागीदारी होगी। विभागों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण, परिवहन, कौशल विकास, उत्पाद, आईसीडीएस और जीविका शामिल हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली झांकियों को ट्रॉफी और मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभारी मंत्री और अन्य पदाधिकारी महादलित बस्तियों में झंडोतोलन करेंगे। इसके अलावा, शहीदों के आश्रितों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, रंग-रोगन और माल्यार्पण भी किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों को नागरिक सम्मान प्रदान किया जाएगा।
संध्या में विद्यालयों के बच्चों द्वारा नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो इस कार्यक्रम का एक आकर्षण होगा। गांधी मैदान में 17 से 24 जनवरी तक सलामी परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा, जिसमें विद्यालयों की बैंड पार्टी भी शामिल होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ कई शिक्षक भी उपस्थित रहे।