स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित होगा विशाल सनातन धर्म समागम
- Post By Admin on Jan 08 2025

मुजफ्फरपुर : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल सनातन धर्म समागम की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। यह आयोजन सर्व हिंदू समाज द्वारा प्रस्तावित किया गया है, जो हिंदू समाज के विभिन्न घटकों की एकता को प्रोत्साहित करने और जात-पात के भेदभाव को समाप्त करने का उद्देश्य रखता है। कार्यक्रम में 101 सनातन योद्धाओं को त्रिशूल, अंगवस्त्र और अन्य सम्मानित प्रतीकों से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के संयोजक वैभव मिश्रा ने विस्तृत जानकारी साझा की।
समागम का उद्देश्य और तैयारी
पत्रकार सम्मेलन में वैभव मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हिंदू समाज के विभिन्न हिस्सों की एकता को सुदृढ़ करना और भाईचारे को बढ़ावा देना उद्देश्य है। उन्होंने कहा, “हमने व्यक्तिगत संपर्क और गोष्ठियों के माध्यम से हिंदू समाज के जागरण का कार्य पूरा कर लिया है और हमें जोश और उत्साह का अपार समर्थन मिला है।” उन्होंने आगे कहा कि अगले दो दिनों में शहर के विभिन्न स्थानों पर भागवत ध्वज लगाया जाएगा और सरैयागंज टावर से लेकर सिकंदरपुर स्थित कार्यक्रम स्थल गौशाला तक झंडा और सजावट की जा रही है। कार्यक्रम में 5000 सनातनियों के भाग लेने का लक्ष्य है, लेकिन उत्साही समाज के कारण यह संख्या अधिक होने की उम्मीद है।
प्रशासन से अपील
कार्यक्रम के संयोजक ने प्रशासन से अपील की कि इस समागम में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, “हमने प्रशासन को कार्यक्रम की औपचारिक सूचना लिखित रूप में दे दी है और अब हम अपेक्षाएं रखते हैं कि पुलिस प्रशासन इस कार्यक्रम में सहयोग करेगा ताकि सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।”
विशेष अतिथियों का आमंत्रण
कार्यक्रम के संरक्षक आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि बिहार के प्रमुख मंदिरों के संतों और महंतों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा, “मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर से लेकर सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर तक के संतों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा, नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के न्यासी और नेपाल राज परिवार के पुरोहित पंडित अर्जुन प्रसाद वास्तोला और नेपाल जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खेम आचार्य भी विशेष रूप से आमंत्रित हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन में शैव, शाक्त, वैष्णव, आर्य समाज और गायत्री परिवार जैसे अन्य हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
समागम में युवा वर्ग की भूमिका
बाबा गरीबनाथ मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि यह समागम हिंदू समाज को जोड़ने का एक सशक्त प्रयास है। इस कार्यक्रम में युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है, जो भविष्य में समाज के उत्थान के लिए एक मिसाल बनेगा। विकास कृष्ण कवि ने इस कार्यक्रम को पूरे देश में सनातन एकता का संदेश देने वाला बताया और कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा उदाहरण बनेगा।
ग्रामीण इलाकों में भी उत्साह
कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ. साकेत सुमन ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रामीण इलाकों में भी व्यापक संपर्क किया गया है और वहां से भी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है।
सम्मेलन में अन्य प्रमुख व्यक्तित्व
पत्रकार सम्मेलन में अनमोल ठाकुर, गोपाल कुमार, आकाश कुमार, गौरव मिश्रा, गुड्डू शाही, रूपेश कुमार, विकास कुमार विकी, दीपक कुमार सिंह, अनिल कुमार और कुणाल श्रीवास्तव जैसे अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी ओर से योगदान देने की बात कही।
समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित सभी हिंदू धर्मावलंबियों को इस विशेष आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है, ताकि यह कार्यक्रम सफल हो और सनातन धर्म की एकता और शक्ति को पूरे देश में प्रदर्शित किया जा सके।