बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 22 दमकल गाड़ियां मौके पर, धुएं से मचा हड़कंप

  • Post By Admin on Jun 27 2025
बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 22 दमकल गाड़ियां मौके पर, धुएं से मचा हड़कंप

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के बाहरी उत्तरी क्षेत्र बवाना के सेक्टर-4 स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जबकि करीब 110 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जो राहत की बात है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह 4:15 बजे कंट्रोल रूम को मिली, जिसके तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन उसे पूरी तरह बुझाने में अभी और समय लग सकता है।

फैक्ट्री से उठता घना काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा गया, जिससे स्थानीय इलाकों में दहशत फैल गई। सोशल मीडिया पर आग की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें फैक्ट्री से उठते ऊंचे धुएं के गुबार और दमकल कर्मियों की मशक्कत देखी जा सकती है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग की एक विशेष टीम मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण ऐसे हादसों में इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी और लापरवाही जैसे कारकों के चलते औद्योगिक क्षेत्रों में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और आसपास के इलाके में सतर्कता बरतने की अपील की है। फैक्ट्री के भीतर कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।