जिला परिषद सभागार में रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती पर भव्य समारोह आयोजित
- Post By Admin on Dec 24 2024

मुजफ्फरपुर : रामवृक्ष बेनीपुरी की 126वीं जयंती के अवसर पर बीते सोमवार को एक भव्य समारोह का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की। समारोह में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों और अतिथियों ने बेनीपुरी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।
अपने उद्घाटन भाषण में जिलाधिकारी ने रामवृक्ष बेनीपुरी जी को ‘कलम का जादूगर’ बताते हुए कहा कि उनकी रचनाएं और संघर्षपूर्ण जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा, “बेनीपुरी जी साहित्य, पत्रकारिता और राजनीति में अपने विशिष्ट योगदान के कारण आज भी जीवित हैं। उनकी रचनाओं ने हमें न केवल साहित्यिक धरोहर दी बल्कि उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।”
कार्यक्रम के दौरान डॉ. पूनम सिन्हा ने रामवृक्ष बेनीपुरी के जीवन और दर्शन पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “बेनीपुरी जी का व्यक्तित्व माटी से जुड़ा हुआ था और उनका संघर्ष समाजवाद, किसान आंदोलन और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से गहरे रूप से जुड़ा था। वे न केवल एक महान साहित्यकार थे, बल्कि एक महान नेता भी थे।”
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार राय ने भी बेनीपुरी जी के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि कैसे बेनीपुरी ने महज 18 वर्ष की आयु में असहयोग आंदोलन में भाग लिया और अपने कार्यों के माध्यम से युवाओं को गुलामी के खिलाफ एकजुट किया।
साहित्यिक व्याख्यानों के बाद शहर के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने बेनीपुरी जी के साहित्य और उनके विचारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही, कार्यक्रम के मध्य में कौशल्या कला केंद्र की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जबकि सत्यम कुमार झा ने ओडिसी नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। युवा कलाकार आशुतोष कुमार ने गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह का समापन डॉ. संजय पंकज के वक्तव्य से हुआ। जिसमें उन्होंने बेनीपुरी जी के जीवन और उनकी लेखनी के महत्व को बताया। कार्यक्रम के समापन के बाद धन्यवाद ज्ञापन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने किया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी, वरीय उपसमाहर्ता आपदा प्रबंधन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अतिथि वक्ताओं में डॉ. पूनम सिन्हा, डॉ. रामप्रवेश सिंह, डॉ. रविंद्र उपाध्याय, डॉ. संजय पंकज और डॉ. सतीश कुमार राय ने अपनी उपस्थिति और विचारों से समारोह को समृद्ध किया।