सदर अस्पताल में 12 वर्षीय बच्ची के ऑपरेशन में हुआ बड़ा चूक, अपेंडिक्स नहीं था फिर भी हुई सर्जरी
- Post By Admin on Nov 20 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के सदर अस्पताल में एक अजीबोगरीब लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां 12 वर्षीय बच्ची के ऑपरेशन में गलत सर्जरी की गई। 28 अक्टूबर को कांटी थाना क्षेत्र के मनपुरा गाँव की रहने वाली प्राची को पेट में दर्द के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया था। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा और जांच के बाद अपेंडिक्स की समस्या बताई। इसके बाद मंगलवार को ऑपरेशन किया गया।ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि बच्ची को अपेंडिक्स था ही नहीं। यह देख डॉक्टर हैरान रह गए और इस लापरवाही की जानकारी परिजनों को दी गई। जिससे वे घबरा गए।
परिजनों ने इस घटना की शिकायत की और मामला तूल पकड़ने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सदर अस्पताल का दौरा किया। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन किया और 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। बच्ची के दादा ने अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जबकि बच्ची की तबियत अब ठीक बताई जा रही है। इस मामले ने अस्पताल में चिकित्सा लापरवाही और उपचार की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं और अब अधिकारी मामले की पूरी जांच कर रहे हैं।