बीआरएबीयू में हुआ 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का समापन

  • Post By Admin on Dec 23 2024
बीआरएबीयू में हुआ 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का समापन

मुजफ्फरपुर : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के यूजीसी-एम.एम.टी.टी.सी द्वारा आयोजित 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का समापन सत्र आयोजित किया गया। जिसमें बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

इस सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की। जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय और एल.एस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में यूजीसी-एम.एम.टी.टी.सी के निदेशक प्रो. राजीव कुमार झा ने स्वागत भाषण दिया और कहा, “यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि शिक्षा विभाग के सचिव ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया और इस कार्यक्रम में पधारे।”

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वैद्यनाथ यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय का एम.एम.टी.टी.सी (मास्टर ट्रेनिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर) शिक्षकों के समग्र प्रशिक्षण का केंद्र बनना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ अकादमिक परिसंवाद और प्रशिक्षण से समग्र विकास नहीं होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षण प्रक्रिया में योग, व्यायाम और नैतिक मूल्यों का भी समावेश किया जाना चाहिए ताकि शिक्षक अपने समग्र व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान दे सकें।

शिक्षा सचिव ने आगे कहा, “यदि विश्वविद्यालय प्रस्ताव भेजता है तो शिक्षा विभाग आधारभूत संरचना हेतु पूरा सहयोग करेगा।” इससे विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बेहतर संसाधन और सुविधाएं प्राप्त होंगी।

समापन सत्र में प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने कहा कि विश्वविद्यालय का एम.एम.टी.टी.सी को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी चाहिए। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। प्रो. ओमप्रकाश राय ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और कहा कि केवल आधारभूत संरचना से काम नहीं चलेगा बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भी हमें मिलकर काम करना होगा।

कार्यक्रम के अंत में उपनिदेशक डॉ. राजेश्वर कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कुलपति के प्रयास से विश्वविद्यालय का यूजीसी-एम.एम.टी.टी.सी काफी समृद्ध हो रहा है। 1987 से संचालित इस केंद्र में पहली बार कोई कुलपति कक्षा लेकर नए सहायक प्राध्यापकों को प्रेरित कर रहे हैं जो उनके लिए ऊर्जा और उत्साह का स्रोत बन रहा है।”

कार्यक्रम के समन्वयक और गणित विभाग के सहायक आचार्य डॉ. जितेश पति त्रिपाठी ने सत्र का संचालन किया और कहा कि “हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है कि उद्घाटन सत्र में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी का सान्निध्य मिला और आज शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार कर मुख्य अतिथि के रूप में पधारा।” इस अवसर पर इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. राजीव कुमार, सोनू कुमार, ज्वाला कुमार और दिलीप कुमार भी उपस्थित थे।