अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति का 8वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन 30 नवंबर को
- Post By Admin on Oct 26 2024

मुजफ्फरपुर : आज, 26 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर अधिवक्ता संघ में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की ओर से 8वें राष्ट्रीय महाअधिवेशन की तैयारी को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। समिति के प्रमंडल अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह और श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव ने इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित किया।
श्री यादव ने समिति के कार्यों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एकमात्र संस्था है जो अधिवक्ताओं के हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष कर रही है। उन्होंने बताया कि समिति की 25 सूत्री मांगों में से कुछ को पूरा किया जा चुका है, और शेष को पूरा करने के लिए आवश्यक प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की।
अगले महाअधिवेशन की तैयारियों के बारे में उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह मुजफ्फरपुर में समिति का पहला कार्यक्रम है, जिसमें देशभर के विधि विशेषज्ञ शामिल होंगे। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रजनीकांत ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी टीम के साथ पूरी मेहनत की बात कही।
प्रेस वार्ता में समिति के पूर्व महामंत्री रणविजय सिंह, श्वेता कुमारी, वृज भूषण राय, प्रवीण कुमार, ज्वाला प्रसाद राय , नरेन्द्र कुमार यादव, सुधीर कुमार ओझा, अशोक कुमार, दिनेश राउत, हरे कृष्ण माधव, अरविंद कुमार गुप्ता, संजय कुमार, काजिम अली, पंकज कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार ठाकुर, राम सरोज ,ऋषिनाथ चौधरी, मनोरमा शरण, दिव्यांश अनुपम, बिमलेश कुमार, दीपक कुमार ,सुमित कुमार, विकाश कुमार, अर्जुन पासवान, सूरज कुमार, माधव शर्मा और संतोष कुमार झा सहित अन्य विद्वान अधिवक्ता भी उपस्थित थे। सभी ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार साझा किए।