ग्राम शिविर में 670 आवेदन प्राप्त, 311 का हुआ निष्पादन
- Post By Admin on Dec 21 2024

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मुशहरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बीते शुक्रवार को अपर समाहर्ता आपदा शुभाशीष दास ने अधिकारियों के साथ मिलकर नरौली और मुशहरी प्रखंड में बीते 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित शिविरों के दौरान प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया।
बता दें कि कुल 4096 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 2793 आवेदनों का समाधान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निष्पादन करने और योग्य लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन चला गांव की ओर अभियान के अंतर्गत बोचहा प्रखंड के मैदापुर पंचायत सरकार भवन में ग्राम शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का निरीक्षण प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के निदेशक शुभाशीष दास ने किया। शिविर में कुल 21 विभागों के काउंटर लगाए गए थे। जहां ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की और अपनी शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज कराईं। शिविर में कुल 670 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 311 का आज ही निष्पादन किया गया।
इस अवसर पर मैदापुर पंचायत सरकार भवन में जीविका और सेल्को कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में सौर ऊर्जा चालित विभिन्न उपकरणों की स्थापना की गई। इन उपकरणों में गन्ना जूस मशीन, आटा चक्की, तेल मशीन, कुम्हार का स्वचालित चाक, आलू चिप्स मशीन, नूडल्स बनाने की सौर ऊर्जा चालित मशीन और रस्सी बनाने की मशीन शामिल थीं। निदेशक शुभाशीष दास ने इन उपकरणों का अवलोकन किया और कार्यों की सराहना की।
ग्राम शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए विभागों के स्टाल लगाए गए थे। जहां लोगों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शुभाशीष दास ने प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय अधिकारियों और कर्मियों से बातचीत की और जनसमस्याओं के समाधान पर विचार किया। उन्होंने संचालित कार्यों की सराहना की और अधिक से अधिक ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोचहा प्रिया कुमारी, मैदापुर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार चौधरी और सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।