मुजफ्फरपुर में 47 दिवसीय दिव्य रथ यात्रा का शुभारंभ
- Post By Admin on Dec 18 2024

मुजफ्फरपुर : ढांढण सती टीडा गेला माता के रजत जयंती बसंतोत्सव के अवसर पर दादी जी की छवि और दिव्य ज्योत रथ पूरे भारतवर्ष के भ्रमण पर निकली है। यह 47 दिवसीय यात्रा 11 दिसंबर को ढांढण, राजस्थान से शुरू होकर विभिन्न शहरों से होते हुए आगामी 23 जनवरी 2025 को ढांढण वापस लौटेगी। जहां बड़े धूमधाम से 25वें बसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस यात्रा का बीते मंगलवार को मुजफ्फरपुर में स्वागत किया गया। जहां दादी जी का दिव्य रथ पटना से होते हुए शाम 6 बजे नॉर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स पहुंचा। यहां रथ का स्वागत गाजे-बाजे और पुष्प वर्षा से किया गया। उसके बाद एक भव्य दरबार सजाया गया।
आयोजन में हजारों भक्तों की उपस्थिति रही। जिन्होंने दादी जी के दर्शन कर भक्ति रस का अनुभव किया। भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मूलचंद बजाज और उनके पुत्र विशाल बजाज ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस भक्ति संगीत के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन आनंदित हो गया।
कार्यक्रम का समापन ज्योत जलाकर और आरती उतारकर किया गया। इसके बाद रात्रि में शयन आरती हुई और यात्रा का दिनभर का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज प्रातः 8 बजे से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो चैंबर ऑफ कॉमर्स से शुरू होकर श्री अन्नपूर्णा ढांढण शक्ति मंदिर पहुंचेगी। वहां श्रद्धालु दादी जी के दर्शन करेंगे और उनके आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद यात्रा के अगले पड़ाव के लिए दादी जी का रथ दरभंगा की ओर रवाना होगा।
इस धार्मिक आयोजन में श्री कृष्ण मुरारी भरतिया, कैलाश नाथ भरतिया, रोहित भरतिया, विनोद भरतिया और धनराज भरतिया जैसे प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे। उन्होंने इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और भक्तों को दादी जी के आशीर्वाद से समृद्ध होने की कामना की।