मैट्रिक-इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 छात्रों को किया गया सम्मानित

  • Post By Admin on Apr 12 2024
मैट्रिक-इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 छात्रों को किया गया सम्मानित

लखीसराय : पिछले साल की भांति इस साल भी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला के चानन स्थित बन्नु बगीचा में संचालित शारदा टीचिंग सेंटर द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान, पंकज सर, लालू सर, शंभु सर, सौरभ सर, सोनू सर सहित लखीसराय के कई शिक्षक शामिल हुए । शारदा टीचिंग सेंटर के 40 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और संस्थान के साथ ही गांव का नाम रौशन किया है ।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सफल छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाया साथ ही उनकी हौसला अफजाई करते हुए सभी को कलम, कॉपी और बैग देकर सम्मानित किया । सभी छात्र-छात्राओं को मोटिवेट कर पढाई से संबंधित हर तरह की मदद करने का भरोसा दिलाया । इस दौरान बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान ने वादा किया कि लखीसराय चानन स्थित बन्नु बगीचा के शारदा टीचिंग सेंटर से जो भी छात्र-छात्राएं मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बिहार या जिला टॉप करेंगे उन बच्चों को उनकी तरफ से लाखों का पुरुस्कार दिया जाएगा । साथ ही उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद करने का भी भरोसा दिलाया ।