दरभंगा में धावा-दल द्वारा 4 बाल श्रमिकों की विमुक्ति
- Post By Admin on Nov 19 2024

दरभंगा : श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निर्देशानुसार सोमवार को श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल ने बहादुरपुर और दरभंगा सदर प्रखंडों में बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में कुल 04 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया। इनमें से एक बाल श्रमिक स्पेयर हाउस, मिर्जापुर चौक से एक गोपाल भोजनालय, बेंता चौक से, एक बिरयानी कॉर्नर, खान चौक से और एक बंसी बेकर्स, मोहम्मदपुर बाजार से विमुक्त किया गया। वर्ष 2024-25 में अब तक जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत 24 बाल श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा विमुक्त किया जा चुका है। विमुक्त बाल श्रमिकों और उनके परिवारों को पुनर्वास के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से सहायता प्रदान की जा रही है।
श्रम अधीक्षक झा ने बताया कि छापेमारी अभियान का सिलसिला लगातार जारी रहेगा और सप्ताह दर सप्ताह शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही बाल श्रम के खिलाफ सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स लगाए गए हैं। इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी साधना भारती, लक्ष्मण कुमार झा, रजत राऊत, दिलीप कुमार, कार्डस् संस्था के प्रतिनिधि, नारद मंडल और पुलिस कर्मी शामिल थे।