मुशहरी प्रखंड में 3.6 किमी लंबी सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरू
- Post By Admin on Dec 20 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के मुशहरी प्रखंड के राजवाड़ा भगवान पंचायत में ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3.6 किमी लंबी सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी जो उन्हें मुख्यालय से जोड़ने के साथ ही उनके आवागमन को भी सहज और सुविधाजनक बनाएगी। सड़क के निर्माण कार्य की पहल स्थानीय ग्रामीणों की मांग और आवश्यकता के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
यह सड़क रोहुआ रजवाड़ा पीएमजीएसवाई रोड से होते हुए रजवाड़ा भगवान, पीर मोहम्मदपुर, रौशनपुर चकसलेम, रजवाड़ा डीह और भगवानपुर डंडियां तक जाएगी। इस परियोजना में कुल 3.6 किमी सड़क का निर्माण होगा। जिसमें 168 मीटर का आरसीसी ब्रिज भी शामिल है। यह सड़क स्थानीय ग्रामीणों के लिए न केवल आसान आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी बल्कि इससे क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।
सड़क निर्माण की इस परियोजना का शिलान्यास आगामी 27 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति जल्द ही मिल जाएगी और सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद स्थानीय लोग मुख्यालय और अन्य प्रमुख स्थानों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे उनकी दैनिक यात्रा में भी आसानी होगी। साथ ही आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।
इस सड़क परियोजना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है क्योंकी इससे उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो रही है। जिलाधिकारी ने इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन हमेशा जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देता है और इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की समृद्धि में भी बढ़ोतरी होगी।