उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में बस गिरने से 36 की मौत, 19 घायल
- Post By Admin on Nov 04 2024

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। यह हादसा गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट के पास हुआ। दुर्घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया और घायलों को पास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। तीन घायलों को गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। जबकि अन्य को रामनगर उपजिला अस्पताल और एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मृतकों के शवों को खाई से निकालने का काम किया गया और सभी की पहचान की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गौरीखाल से रामनगर के लिए निकली बस यात्रियों से ओवरलोड थी। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को निलंबित कर दिया है और कहा है कि प्रशासनिक लापरवाही के लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा।