भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में मीरजापुर के मनु का आया 14वीं रैंक, जिले का बढ़ाया मान

  • Post By Admin on Dec 29 2022
भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में मीरजापुर के मनु का आया 14वीं रैंक, जिले का बढ़ाया मान

मीरजापुर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2022 में चुनार की बेटी ने 14वीं रैंक हासिल कर मीरजापुर का नाम रोशन किया।

चुनार के इंडस्ट्रियल एरिया चेचरी मोड़ निवासिनी मनु सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया की 29 सीटों में 14वीं रैंक हासिल की। इंटर कॉलेज गांगपुर के अध्यापक व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह की पुत्री मनु ने 20 दिसंबर को संघ लोक सेवा आयोग में इंटरव्यू दिया था। बुधवार को जारी परीक्षा परिणाम में जब मनु को आशातीत सफलता मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 2021 में पहले प्रयास में इंटरव्यू में असफलता हाथ लगाने के बाद उन्होंने दोगुने जोश के साथ परीक्षा दी और इस बार सफल रही। मनु सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता और गुरुजनों को दिया। मनु ने बताया कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम और लगन सबसे जरूरी है।

सफलता पर चुनार विधायक अनुराग सिंह, विजय बहादुर सिंह, श्यामधर चतुर्वेदी, रविंद्र नारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, अनिल सिंह, संत कुमार सिंह, सचिन सिंह आदि ने बधाई दी।