सिपाही भर्ती परीक्षा के चतुर्थ चरण में 1468 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
- Post By Admin on Aug 21 2024

लखीसराय : सिपाही भर्ती परीक्षा का चतुर्थ चरण बुधवार को जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न हुआ। इस चरण में जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें निर्धारित 4323 अभ्यर्थियों में से 1468 अनुपस्थित रहे। इस बार पिछले तीन चरणों की तुलना में सबसे कम 2855 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में इस बार केवल 473 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी, जबकि पूर्व में यहां 600 अभ्यर्थियों के लिए स्थान आरक्षित था। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालिका विद्यापीठ विद्या भवन में निर्धारित 650 अभ्यर्थियों में से केवल 429 ही परीक्षा में शामिल हुए। अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी उपस्थितियों की संख्या कम रही। केआर के उच्च विद्यालय में 350, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय चितरंजन रोड में 192, महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में 286, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर में 365, नाथ पब्लिक स्कूल में 293, संत जोसेफ स्कूल में 208, और आर लाल कॉलेज में 417 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा के दौरान कुल 222 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही, मोबाइल और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्णतः रोक लगी रही। परीक्षा के संचालन के दौरान जिला प्रशासन की गाड़ियां लगातार दौड़ती रहीं, जिससे परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिली।
इससे पहले के तीन चरणों में भी अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई थी। पहले चरण में 1257, दूसरे चरण में 1067, और तीसरे चरण में 1043 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। बुधवार को आयोजित इस चौथे चरण में भी 127 अभ्यर्थियों की क्षमता में कमी दर्ज की गई, और कुल 4323 में से 2855 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए।