मुजफ्फरपुर के 14 डाक टिकट संग्राहक पटना में हुए पुरस्कार से सम्मानित

  • Post By Admin on Dec 02 2024
मुजफ्फरपुर के 14 डाक टिकट संग्राहक पटना में हुए पुरस्कार से सम्मानित

पटना : पटना के ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फिलाटेलीक प्रतियोगिता “बिपैक्स-2024” में मुजफ्फरपुर के डाक टिकट संग्राहकों ने अपनी शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन किया। डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य के 180 डाक टिकट संग्राहकों ने भाग लिया। 

जिन्होंने विभिन्न विषयों पर आधारित विशेष डाक टिकटों का संग्रह प्रदर्शित किया। यह प्रतियोगिता बिहार राज्य में डाक टिकट संग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन था। जिसमें 50 प्रतिभागियों को पुरस्कार मिला। मुजफ्फरपुर जिले से कुल 14 डाक टिकट संग्राहकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। 

पुरस्कार पाने वालों में प्रमुख नाम पवन केजरीवाल, प्रीति देवी केजरीवाल, आकाश केजरीवाल, शिवानी केजरीवाल, अमीषा केजरीवाल, किशन केजरीवाल, श्यामसुंदर सुरेका, हर्षित सुरेका, रवि भूषण वर्मा, डॉली कुमारी वर्मा, तन्मय कुमार वर्मा, सिद्धांत, निलय वर्मा और मनमीत कौर शामिल हैं।

इन सभी को मेडल, मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नॉर्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि यह प्रतियोगिता डाक टिकट संग्राहकों के लिए एक शानदार मंच है। जिससे वे अपनी कला और संग्रह के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाले डाक टिकट संग्राहकों की मेहनत और कड़ी मेहनत को देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि मुजफ्फरपुर में डाक टिकट संग्रहण की कला को गंभीरता से लिया जा रहा है। इन पुरस्कारों से यह भी सिद्ध हुआ है कि जिले में इस कला का सम्मान और प्रसार हो रहा है।

इस प्रतियोगिता ने मुजफ्फरपुर जिले के डाक टिकट संग्राहकों को एक नया मंच प्रदान किया और उन्हें इस कला में और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।