मैट्रिक पेपर लीक मामले में 10 गिरफ्तार, पूरी साजिश का हुआ खुलासा
- Post By Admin on Feb 25 2025

रांची : झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से छह छात्रों को मंगलवार को गिरिडीह जिले के न्यू बरगंडा इलाके में दो अलग-अलग घरों में छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया। यह मामले तब सामने आए जब झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा ली जा रही दसवीं की परीक्षा के हिंदी और विज्ञान के पेपर परीक्षा से पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो गए थे।
गिरिडीह में पेपर चोरी का खुलासा
गिरिडीह जिले के मामले में गिरफ्तार छात्रों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि इन छात्रों ने स्ट्रांग रूम में रखे गए पेपर को चुराया था। बताया जा रहा है कि इन छात्रों ने पेपर चोरी करने के बाद उसे कोडरमा के एक गिरोह को बेच दिया था, जिन्होंने उसे 350 रुपये में व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से बेचने की साजिश रची। इन छात्रों ने पेपर चुराने में उन मजदूरों की मदद ली थी जिन्हें पेपर ट्रक से उतारकर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया था।
डीजीपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस मामले के मुख्य आरोपी की भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द
पेपर लीक के बाद, जब परीक्षा के दौरान वही प्रश्नपत्र छात्रों को मिले, तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके साथ ही राज्य में इस घटना को लेकर सरकार गंभीर है और मामले की जांच के लिए एसआईटी या सीआईडी को सौंपने पर विचार किया जा रहा है।
झारखंड विधानसभा में हुआ हंगामा
इस मामले को लेकर मंगलवार को झारखंड विधानसभा में हंगामा भी हुआ। विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाए और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।