गोविंदापुर में नाइट मैच का हुआ आयोजन, बैरिया की टीम ने मैच जीता
- Post By Admin on Jun 19 2024

मोतिहारी : ग्रीन इंडिया क्रिकेट टुर्नामेंट की ओर से गोविंदापुर पोखरा स्थित खेल मैदान में मंगलवार की रात नाइट मैच का आयोजन किया गया. क्रिकेट मैच का उद्घाटन समाजसेवी डॉ अखलाक अहमद ने स्थानीय गणमान्य लोगों एवं खिलाड़ियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया. मैच में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल के आयोजन से सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील खिलाड़ियों से की. गोविंदापुर जैसे सुदूरवर्ती गांव में नाइट मैच के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल को धन्यवाद भी दिया.
बैरिया और टिकैता की टीम के बीच हुआ मुकाबला
सीजन 04 का नाइट मैच बैरिया और टिकैता की टीम के बीच खेला गया. मैच के दौरान बैरिया की टीम ने 139 रन का लक्ष्य रखा था.हालांकि टिकैता की टीम 105 रन पर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार बैरिया की टीम ने 34 रन से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच बैरिया टीम के चंदन कुमार बने. इस मौके पर धर्मपाल कुमार, फिरोज आलम, साहेब आलम, नबील अंसारी और मुन्ना आलम के अलावें सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.