राष्ट्रीय खो-खो में लखीसराय का दबदबा, आठ खिलाड़ियों का चयन
- Post By Admin on Jan 12 2026
लखीसराय : जिले के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है, जब जिले के आठ प्रतिभाशाली खो-खो खिलाड़ियों का चयन तेलंगाना में आयोजित होने वाली 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 के लिए किया गया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वावधान में 11 से 15 जनवरी 2025 तक तेलंगाना के काजीपेठ रेलवे स्टेडियम में आयोजित होगी।
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की पुरुष एवं महिला टीम में लखीसराय जिला खो-खो संघ के कुल आठ खिलाड़ियों (पांच महिला एवं तीन पुरुष) को शामिल किया गया है। चयन की जानकारी लखीसराय खो-खो एसोसिएशन के सचिव अमित सिंह राजपूत ने दी। उन्होंने इसे जिले के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि लखीसराय के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
महिला वर्ग से चयनित खिलाड़ी
बिहार स्टेट महिला खो-खो टीम में स्वाती कुमारी (कटेहर), गुड़िया कुमारी (कटेहर), श्वेता कुमारी (काजीटोला), ऋषिका भारती (अरमा) एवं रितिका झा (कटेहर) को शामिल किया गया है।
पुरुष वर्ग से चयनित खिलाड़ी
वहीं पुरुष वर्ग में अंकित कुमार (किरणपुर), सौरभ कुमार (निस्ता) एवं सत्यम कुमार (जखौर) का चयन बिहार स्टेट टीम में हुआ है।
टीम के तेलंगाना रवाना होने से पूर्व NDPS के निदेशक अभिषेक आनंद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। इस अवसर पर खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरजगढ़ा मंजुल मनोहर मधुप, जिला खो-खो अध्यक्ष टीजो थॉमस, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स सूरजगढ़ा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, खेल प्रशिक्षक और शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई। लखीसराय के इन खिलाड़ियों की उपलब्धि से पूरे जिले में उत्साह और गर्व का माहौल है।