महावीर जयंती के शुभ अवसर पर जन्म कल्याण महामहोत्सव का आयोजन

  • Post By Admin on Apr 05 2024
महावीर जयंती के शुभ अवसर पर जन्म कल्याण महामहोत्सव का आयोजन

रायपुर : छत्तीसगढ़ की पावन धरा राजधानी रायपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सकल जैन समाज द्वारा जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर का 2623वां जन्म कल्याणक 15 दिवसीय महामहोत्सव 6 अप्रैल से 21 अप्रैल महावीर जयंती के शुभ उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महामहोत्सव समिति के वर्ष 2024 के अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा महासचिव वीरेंद्र डागा, कोषाध्यक्ष अमित मूणत कार्यकारी अध्यक्ष अमर बरलोटा मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकारवार्ता में वार्ताकारों ने बताया कि भगवान महावीर का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर का जन्म बिहार के कुंडलपुर में हुआ था 30 वर्ष की आयु में वे जनकल्याण के रास्ते पर महलों का सुख त्यागकर घर से निकल पड़े। जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल को न्यू राजेंद्र नगर श्वेतांबर मंदिर वर्धमान नगर से अमलीडीह चौक होते हुए वापस श्वेतांबर जैन मंदिर पहुंचेगी। राजधानी के सभी जिलों में प्रभातफेरी का आयोजन 15 जून तक लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा 15 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है। 7 अप्रैल को जीव दया दिवस का आयोजन सुबह 6 से 5 एवं सुबह 10 से 5 बजे स्कील डेवेलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया है। 12 को सुबह 8.55 से 9.55 के मध्य सामूहिक आराधना का कार्यक्रम होगा। महावीर इंटरकांटीनेन्टल के अध्यक्ष लोकेश कावडिय़ा ने बताया कि 13 अप्रैल को सुबह 5 बजे से 9 बजे के मध्य दादाबाड़ी एमजी रोड में निशुल्क नेत्र शिविर बहरेपन का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जैन डॉक्टरों का सम्मान समारोह वर्षीदान यात्रा, जैन धर्म ध्वजारोहण, जैन व्यापार मेला, जैन गॉट टैलेंट, महावीर स्वामी की सांगितिक जन्मगाथा लाइट एंड सांग सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे दादाबाड़ी में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है।