आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

  • Post By Admin on Nov 14 2024
आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

धनबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झारखंड के धनबाद और बोकारो जिलों में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा धनबाद जिले के निरसा स्थित नयाडांगा काली मंदिर मैदान में दोपहर 11:30 बजे होगी। इसके बाद वे बोकारो के सेक्टर-5 स्थित लाइब्रेरी ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे से दूसरी जनसभा करेंगे। तीसरी जनसभा बेरमो के कारगिल फुटबॉल मैदान में दोपहर 2:00 बजे होगी।

योगी आदित्यनाथ इन जनसभाओं के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे और झारखंड में पार्टी की योजनाओं और विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए आगामी चुनावों में समर्थन का आह्वान करेंगे।