पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का मतदान जारी, शाम से होगी मतगणना

  • Post By Admin on Mar 29 2025
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का मतदान जारी, शाम से होगी मतगणना

पटना: पटना विश्वविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसके बाद आज ही शाम 6 बजे से पटना आर्ट्स कॉलेज में मतगणना शुरू होगी और देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

19,059 छात्र डालेंगे वोट, 40 मतदान केंद्र बनाए गए

पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के कुल 19,059 छात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन और पटना पुलिस ने पूरी तैयारियां की हैं। कुल 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 7 केंद्र पटना वीमेंस कॉलेज में हैं। पटना कॉलेज में 5 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहीं, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज, फैकल्टी ऑफ साइंस, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, एजुकेशन और लॉ में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

सबसे अधिक मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज में

पटना वीमेंस कॉलेज में सबसे अधिक 4,461 छात्र मतदाता हैं, जबकि बीएन कॉलेज में 2,287 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल 27 पदों के लिए मतदान हो रहा है, जिनमें 22 पद 1,000 छात्र प्रतिनिधियों के हैं। प्रत्येक 1,000 छात्रों पर एक प्रतिनिधि चुना जाएगा।

अध्यक्ष पद के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। छात्रसंघ के पांच मुख्य पदों में से सबसे प्रतिष्ठित पद अध्यक्ष का है, जिसके लिए 8 उम्मीदवार मैदान में हैं।

  • एबीवीपी से मैथिली मृणालिनी
  • एनएसयूआई से मनोरंजन कुमार राजा
  • छात्र राजद से प्रियंका कुमारी
  • दिशा छात्र संगठन से ऋतिक रोशन
  • आइसा से किशु कुमार
  • एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी
  • निर्दलीय उम्मीदवार विश्वजीत कुमार और रवि कुमार भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं।

इस बार का चुनाव काफी रोचक और कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने दावों के साथ चुनावी मैदान में हैं, लेकिन किसकी जीत होगी, इसका फैसला मतगणना के बाद ही सामने आएगा।